Delhi Election Tughlakabad Assembly Result 2020 : तुगलकाबाद सीट पर भी चली AAP की झाड़ू, सहीराम 13758 वोट से जीते
Delhi Results: दिल्ली में 08 फरवरी को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2020 में दक्षिणी दिल्ली की तुगलकाबाद विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी सहीराम पहलवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार विक्रम बिधूड़ी को को 13758 वोट से करारी शिकस्त देकर जीत अपने नाम की है।
'आप' प्रत्याशी सहीराम पहलवान को जहां 58905 वोट मिले हैं। वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार विक्रम बिधूड़ी 45147 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। जबकि, तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी शुभम शर्मा को महज 1342 वोट और चौथे स्थान पर रहे बसपा प्रत्याशी मनोज कुमार रे को 1316 वोट से ही संतोष करना पड़ा।
दिल्ली राज्य की 70 विधानसभा सीटों में तुगलकाबाद सीट महत्वपूर्ण स्थान रखती है। इस सीट पर 60.77 फीसदी मतदान हुआ। तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र पानी की समस्या को लेकर अक्सर सुर्खियों में रही है। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी इस विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं। यहां पर पहले टैंकर से पानी सप्लाई किया जाता था जिसके चलते यहां के इलाकों में मारपीट की कई घटनाएं सामने आती रही हैं।
पिछले साल सीएम अरविंद केजरीवाल तुगलकाबाद विधानसभा सीट का दौरा कर रहे थे तो वहां के बाशिंदों ने उनके खिलाफ शिकायत करते हुए कहा था कि पाइप तो बिछा दी गई है लेकिन पानी नहीं मिल रहा है और न ही टैंकर से पानी बांटा जा रहा है। इसके जवाब में सीएम केजरीवाल ने कहा था कि अब टैंकर नहीं आएगा, बल्कि आप सबके घरों के अंदर नल में पानी आएगा। तुगलकाबाद में निजी बोरवेल से पानी चोरी की शिकायतें और टैंकरों के नहीं आने को लेकर काफी शिकायतें आती रही हैं।
जाहिर है आम आदमी पार्टी, पानी और बिजली के मुद्दे पर ही सत्ता में आई। 2020 विधनसभा चुनाव में पार्टी इसी मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रही है। केजरीवाल सरकार का दावा है कि उन्होंने राज्य में पानी और बिजली को लेकर खूब काम किया है। ऐसे में उनका दावा अगर सच है तो आम आदमी पार्टी एक बार फिर से इस विधानसभा सीट पर कब्जा कर सकती है।
तुगलकाबाद का इतिहास
तुगलकशाही का इतिहास समेटे यह इलाका वर्तमान में दक्षिण दिल्ली जिले का हिस्सा होने के साथ ही दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा भी है। भारत में तुगलकों के शासन की शुरुआत के दौरान ही इस क्षेत्र को बसाया गया था। इस इलाके को 1972 में विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया था। यहां के पहले चुनाव में कांग्रेस के प्रेम सिंह विधायक चुने गए। उन्होंने भारतीय जनसंघ के नलेता कालका दास का करारी शिकस्त दी। कांग्रेस और भाजपा के लिए चुनाव अखाड़ा रही यह विधानसभा सीट वर्तमान में आम आदमी पार्टी के कब्जे में है। फिलहाल यहां से आम आदमी पार्टी के सही राम विधायक हैं।
2015 विधानसभा चुनाव में तुगलकाबाद सीट के आंकड़े
- 2015 में जीते उम्मीदवार- सही राम, आप
- जीत का अंतर- 33,701 वोट
- दूसरे स्थान पर- विक्रम बिधूड़ी, भाजपा
- 2015 में कुल मतदाता- 1,55,327
- पुरुष वोटरों की संख्या- 94,837
- महिला वोटरों की संख्या- 60,480
- 8 फरवरी को वोटिंग, 11 फरवरी को आएंगे नतीजे