लॉकडाउन का नहीं दिखा असर, भारी संख्या में सड़कों पर दौड़ रहीं गाड़ियां, पुलिस भेज रही वापस
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत हरियाा के सात जिलों में लॉकडाउन के निर्देशों का असर गुरुग्राम समेत गाजियाबाद आदि इलाकों में देखने को नहीं मिल रहा है। गुरुग्राम में सुबह से ही अन्य दिनों की तरह सामान्य रूप से ही जनजीवन शुरू हुआ।
गुरुग्राम में बस अड्डा, लेबर चौक, महावीर चौक समेत अन्य स्थानों पर लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। रोजाना की तरह ऑटो भी चलते रहे। हालांकि पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे, लेकिन किसी ने भी न तो भीड़ को रोकने का प्रयास किया और न ही ऑटो को रोकने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने दिल्ली, फरीदाबाद, झज्जर से लगती सीमाओं को सील कर दिया है और वाहनों बॉर्डर से ही लौटा दे रही है।
रविवार के जनता कर्फ्यू के बाद गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत प्रदेश के सात जिलों को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है। इसमें आवश्यक सेवाओं को नियमित रूप से जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों को दरकिनार करते हुए लोग सुबह 6 बजे से ही घर से बाहर निकलने लगे।
जो लोग रविवार को बीच रास्ते मे फंस गए थे, वो लोग बस व ऑटो पकड़कर अपने गंतव्य तक जाने के लिए सड़क पर निकल आए। कई दुकानें व रेहड़ी रोजाना की तरह खुल गई और सामान की बिक्री करने लगे।
नहीं दिखा पुलिस का खौफ
जिले में कई स्थानों पर खुली दुकानों को बंद करवाने के लिए कुछ जगह पुलिसकर्मी पहुंचे। पुलिस ने दुकानों को बंद करवाया, लेकिन पीसीआर के जाते ही दुकानदारों ने दोबारा दुकान खोल ली।